fbpx
ख़बरेंचंदौली

Chandauli News : डीएम के सामने महिला ने की थी आत्मदाह की कोशिश, तत्कालीन लेखपाल सस्पेंड

चंदौली। बिलारीडीह स्थित मुगलसराय तहसील में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में महिला की ओर से डीएम के सामने आत्मदाह की कोशिश की घटना को प्रशासन ने गंभीरता से लिया है। गांव के तत्कालीन लेखपाल वीरेंद्र यादव को सस्पेंड कर दिया गया है। वहीं वर्तमान लेखपाल की भूमिका की जांच नायब तहसीलदार कर रहे हैं। आत्मदाह की कोशिश करने वाली महिला मधु ने तत्कालीन लेखपाल पर पैसे लेकर विपक्षी की मदद का आरोप लगाया था। कुछ माह पहले ही वीरेंद्र यादव का ट्रांसफर अन्य ग्राम पंचायत में हो गया था।

 

 

मुगलसराय के बिलारीडीह तहसील में शनिवार को आयाजित समाधान दिवस में 35 वर्षीय महिला ने पट्टा की जमीन पर कब्जा से क्षुब्ध होकर जिलाधिकारी के सामने ही खुद पर डीजल छिड़ककर आत्मदाह की कोशिश की थी। हालांकि समय रहते उसे रोक लिया गया। घटना से अधिकारियों के हाथ-पांव फूल गए। डीएम के आदेश पर एसडीएम, सीओ सहित राजस्व और पुलिस विभाग की टीम मौके पर पहुंची और कब्जा हटवाया। महिला का आरोप है कि क्षेत्रीय लेखपाल और नायब तहसीलदार ने विरोधी से पैसे लेकर उसके जमीन पर कब्जा दिलवाया। दर्जनों प्रार्थना पत्र देने के बाद भी न तो एसडीएम और ना ही तहसीलदार उसकी फरियाद सुन रहे थे। इस मामले में तत्कालीन लेखपाल वीरेंद्र यादव को सस्पेंड कर दिया गया है। एसडीएम मुगलसराय विराग पांडे ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि वर्तमान लेखपाल के भूमिका की जांच नायब तहसीलदार कर रहे हैं।

 

 

Back to top button