
चंदौली। पीडीडीयू नगर के कसाब महाल में एमआईआईटी की पहल से स्थापित लिटिल चैंप प्ले स्कूल का उद्घाटन 10 फरवरी को किया जाएगा। इस प्ले स्कूल की खासियत कंप्यूटर-बेस्ड शिक्षा है, जो बच्चों को खेल-खेल में आधुनिक तकनीक से जोड़ने का अवसर देगी।
एमआईआईटी के निदेशक जुबेर अहमद ने बताया कि संस्थान पिछले 14 वर्षों से युवाओं को कंप्यूटर शिक्षा प्रदान कर रहा है। अब यह संस्था छोटे बच्चों की शिक्षा में नए आयाम जोड़ने जा रही है। लिटिल चैंप प्ले स्कूल इसी दिशा में एक अनूठी पहल है, जहां बच्चों को शुरुआती स्तर से ही डिजिटल शिक्षा का अनुभव मिलेगा।
इस प्ले स्कूल का पाठ्यक्रम विशेष रूप से इस तरह से डिजाइन किया गया है कि बच्चे मनोरंजन के साथ-साथ कंप्यूटर की मूलभूत जानकारी भी प्राप्त कर सकें। अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस यह स्कूल छोटे बच्चों को टेक्नोलॉजी-फ्रेंडली माहौल प्रदान करेगा, जिससे उनकी बुनियाद मजबूत होगी।
लिटिल चैंप प्ले स्कूल में एमआईआईटी के 14 वर्षों के कंप्यूटर शिक्षा अनुभव का समावेश किया गया है, जिससे यह संस्थान बच्चों की डिजिटल शिक्षा में मील का पत्थर साबित हो सकता है। इस पहल से पीडीडीयू नगर में शिक्षा के नए युग की शुरुआत होगी।