fbpx
क्राइमचंदौली

Chandauli News : पारिवारिक कलह में पत्नी की गला दबाकर कर दी थी हत्या, हत्यारा पति गिरफ्तार

ससुर ने पुलिस को तहरीर देकर दर्ज कराया था मुकदमा दामाद और उसके भांजे पर बेटी की हत्या करने का लगाया आरोप मुकदमा दर्ज कर आरोपित की तलाश कर रही थी पुलिस  

चंदौली, हत्यारा पति, पुलिस, गिरफ्तार
  • ससुर ने पुलिस को तहरीर देकर दर्ज कराया था मुकदमा दामाद और उसके भांजे पर बेटी की हत्या करने का लगाया आरोप मुकदमा दर्ज कर आरोपित की तलाश कर रही थी पुलिस  
  • ससुर ने पुलिस को तहरीर देकर दर्ज कराया था मुकदमा
  • दामाद और उसके भांजे पर बेटी की हत्या करने का लगाया आरोप
  • मुकदमा दर्ज कर आरोपित की तलाश कर रही थी पुलिस  

 

चंदौली। मुगलसराय कोतवाली पुलिस ने पत्नी की हत्या के आरोपित पति को गिरफ्तार किया। उसने पारिवारिक कलह में गला दबाकर पत्नी की हत्या कर दी थी। ससुर ने उस पर हत्या का आरोप लगाते हुए तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया था।

 

मुगलसराय कोतवाली में 4 अप्रैल 2024 को अपनी बेटी नुसरत की हत्या को लेकर मोहम्मद जहीर ने तहरीर दी थी। पुलिस को बताया कि दामाद ने सूचित किया गया कि उनकी पुत्री नुसरत का इन्तकाल हो गया है। इस सूचना पर जब परिजन मौके पर पहुंचे तो देखा कि गले में चोट के निशान थे। उन्होंने अपने दामाद और उसके भांजे पर बेटी की हत्या का आरोप लगाया था।

 

मुगलसराय पुलिस टीम ने अपराध व अपराधियों के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में  मुकदमा अपराध संख्या–118/2024 धारा 302 भादवि से सम्बन्धित अभियुक्त फारूख पुत्र मोहम्मद सईद को फारुख गोपालपुर स्थित उसके घर के पास से दबोच लिया। उसके खिलाफ विधिक कार्रवाई में जुटी रही।

 

Back to top button