
चंदौली। सेंट जोसेफ स्कूल कमालपुर के दो छात्रों ने विद्यालय का नाम रोशन किया है। तीसरे काशी चैंलेंज कप ओपेन नेशनल ताइक्वांडो चैंपियनशिप में पदक जीत कर कालेज का मान बढ़ाया है। प्रधानाचार्य नेल्सन चेरियन ने दोनों छात्रों को पुरस्कृत किया। बताया कि तीसरी कक्षा के छात्र आयुष चंद्र मौर्य और चौथी में पढ़ने वाले अभिषेक गुप्ता ने काशी चैंलेंज कप ओपेन नेशनल ताइक्वांडो चैंपियनशिप में प्रतिभाग करते हुए पदक प्राप्त किया। छात्रों के इस प्रदर्शन से पूरा विद्यालय परिवार गौरवांवित है।