fbpx
क्राइमचंदौलीराज्य/जिला

chandauli news: होली से पहले परिवार में छाया मातम, स़ड़क दुर्घटना में युवक की मौत

चंदौली। एक तरफ लोग होलिका दहन की तैयारी कर रहे थे वहीं दूसरी ओर सड़क दुर्घटना में युवक की मौत से परिवार में मातम छा गया। घटना सोमवार शाम सदर कोतवाली क्षेत्र के कटसिला गांव की है। तेज रफ्तार बुलट सवार युवक सड़क किनारे खड़ी डंफर से टकरा गया। मौके पर ही उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

 

चतुर्भुजपुर निवासी 35 वर्षीय गोविंद यादव बुलट से चंदौली से वापस मुगलसराय लौट रहा था। कलसिला गांव के समीप उसकी बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े डंफर से टकरा गई। युवक हेलमेट नहीं पहने था। सिर में गंभीर चोट लगने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया। शव की शिनाख्त के बाद परिजनों को सूचित किया।

Back to top button