चंदौली। चहनियां कस्बा और आसपास के गांवों में बीते चार दिनों से पानी की आपूर्ति पूरी तरह ठप है। जल संकट के कारण लोगों में हाहाकार मचा हुआ है। समस्या का मुख्य कारण फोर लेन सड़क निर्माण कार्य के दौरान जल निगम की पाइपलाइन का क्षतिग्रस्त होना है। जेसीबी से खुदाई के दौरान पाइप टूट जाने से कस्बा और आसपास के सोनहुला, सिंगहा, रमौली, सुरतापुर, हिपनापुर, जगरनाथपुर, खंडवारी, बंधवापर, और रानेपुर गांवों में पानी की सप्लाई बाधित हो गई है।
स्थानीय निवासियों का कहना है कि जल निगम की सप्लाई पहले ही अनियमित रहती है। अक्सर पंद्रह से बीस दिनों के अंतराल पर पानी की सप्लाई बाधित हो जाती है। अब सड़क निर्माण में लापरवाही के चलते यह समस्या और गंभीर हो गई है। प्रभावित क्षेत्र के लोग पानी के लिए इधर-उधर भटकने को मजबूर हैं।
कस्बे के निवासियों ने जल निगम और सड़क निर्माण एजेंसी की कार्यशैली पर सवाल उठाए हैं। उनका कहना है कि पाइपलाइन क्षतिग्रस्त होने के बाद भी मरम्मत कार्य में देरी की जा रही है, जिससे उनकी परेशानी बढ़ रही है। स्थानीय ग्रामीणों ने उच्चाधिकारियों से इस समस्या का शीघ्र समाधान करने की मांग की है। लोगों का कहना है कि पाइपलाइन को दुरुस्त करने में जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो स्थिति और बिगड़ सकती है। प्रशासन से इस मुद्दे पर गंभीरता से ध्यान देकर पानी की आपूर्ति बहाल करने की अपील की गई है।