fbpx
ख़बरेंचंदौली

Chandauli News : विश्व हिंदू महासंघ ने धूमधाम से मनाई रविदास जयंती, सामाजिक एकता का दिया संदेश

चंदौली। विश्व हिंदू महासंघ जनपद चंदौली इकाई द्वारा वार्ड नंबर 1, अंबेडकर नगर, नगर पंचायत चंदौली में संत शिरोमणि गुरु रविदास की जयंती मनाई गई। इस अवसर पर भव्य समरसता गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का शुभारंभ प्रदेश उपाध्यक्ष ओमप्रकाश सिंह, मंडल प्रभारी तापेश्वर चौधरी और जिलाध्यक्ष वीर बहादुर मौर्या ने गुरु रविदास की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं पूजन-अर्चन कर किया।

 

ओमप्रकाश सिंह ने गुरु रविदास के जीवन और उनके प्रेरणादायक संदेशों पर प्रकाश डाला। कहा कि गुरु रविदास जी समानता, भाईचारे और सामाजिक समरसता के प्रतीक थे। उन्होंने जीवनभर जातिवाद और सामाजिक भेदभाव के खिलाफ संघर्ष किया और एक ऐसे समाज की कल्पना की जहां सभी को समान अधिकार मिले। हमें उनके बताए मार्ग पर चलकर समाज में एकता और समानता स्थापित करनी चाहिए।”

 

मंडल प्रभारी तापेश्वर चौधरी ने कहा कि जातिवाद समाज को बांटने का कार्य करता है और इसे समाप्त करने के लिए हमें गुरु रविदास जी के विचारों को अपनाना होगा। उन्होंने कहा, समाज के हर वर्ग को समान मानना ही सच्ची मानवता है। जातिवाद की दीवारें गिराकर ही हम एक सशक्त और संगठित राष्ट्र की नींव रख सकते हैं।”

 

जिलाध्यक्ष वीर बहादुर मौर्या ने भी गुरु रविदास के विचारों की सराहना करते हुए कहा कि उनकी शिक्षाएं आज भी समाज के लिए प्रासंगिक हैं। उन्होंने कहा, गुरु रविदास जी का संदेश हमें बताता है कि सच्चे हिंदू वे हैं, जो समाज में समानता और एकता को बढ़ावा देते हैं। हमें उनके विचारों को आत्मसात कर अपने जीवन में लागू करना चाहिए।”

 

कार्यक्रम की अध्यक्षता वीर बहादुर मौर्या और संचालन राम मनोहर तिवारी ने किया। इस दौरान सदानंद मौर्य, अमित कांत केसरी, सोमारू विश्वकर्मा, राहुल सिंह, विवेक कुमार मौर्य, जिलाध्यक्ष शांति गिरी, विनोद गुप्ता, शैलेश सिंह, संतोष कुमार एडवोकेट, शंकर प्रसाद जायसवाल, सोनू मौर्य समेत अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

 

Back to top button