fbpx
क्राइमचंदौली

Chandauli News : लोकसभा चुनाव को लेकर सीमावर्ती जिले में बढ़ी सतर्कता, पुलिस ने किया फ्लैग मार्च, कराया सुरक्षा का एहसास

चंदौली। लोकसभा चुनाव को लेकर निर्वाचन आयोग की ओर से किसी भी वक्त अधिसूचना जारी की जा सकती है। ऐसे में यूपी-बिहार सीमा पर स्थित चंदौली में सतर्कता बढ़ा दी गई है। सीओ अनिरूद्ध सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने क्षेत्र में रूट मार्च किया। इस दौरान इलाके में भ्रमण कर सुरक्षा का आभास कराया। साथ ही संदिग्ध व्यक्तियों व वस्तुओं पर नजर रखी।

सीओ के नेतृत्व में निरीक्षकों, उपनिरीक्षकों और रंगरूटों ने अलीनगर, मुगलचक, आलू मिल समेत अन्य इलाकों में एरिया डोमिनेशन किया। इस दौरान बूथों का भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था देखी। साथ ही लोगों में सुरक्षा का एहसास कराया। इस दौरान लोगों से बात कर जानकारी ली। साथ ही जनता से चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने में सहयोग मांगा। कहा कि किसी भी तरह का संदिग्ध व्यक्ति अथवा वस्तु दिखाई दे तो तत्काल पुलिस को सूचना दें।

Back to top button