
चंदौली। पांचवी राजस्तरीय गतका प्रतियोगिता का आयोजन मैनपुरी के श्री छन्नूलाल बजाज मेमोरियल पब्लिक स्कूल के प्रांगण में 27 और 28 जुलाई को किया गया। इसमें गतका के विभिन्न जिलों के प्रतिभागियो ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता में वाराणसी जिले के प्रतिभागियों ने प्रतिभाग कर चार स्वर्ण पदक प्राप्त किया। टीम के वापस आने पर डीडीयू कमांडेंट ने खिलाड़ियों का माला पहनाकर स्वागत किया।
इसमें सिंगल सोती में महेंद्र पांडे अंदर 17 वर्ष में प्रथम स्थान, विनायक कुमार अंदर 17 डबल सोती में प्रथम स्थान, पवन कुमार अंदर-19 में सिंगल्स सोती में प्रथम स्थान तथा सुजीत विश्वकर्मा डबल सोती अंदर-19 में प्रथम स्थान प्राप्त किया। इसके साथ इन खिलाड़ियों का चयन आगामी राष्ट्रीय गतका प्रतियोगिता के लिए किया गया। वहीं विजेताओं की जनपद में वापसी पर डीडीयू कमांडेंट जेथिन बी राज ने सभी खिलाड़ियों का माला पहनाकर स्वागत किया। इसके अलावा जीत की बधाई देते हुए उनका हौसला बढ़ाया। साथ ही वाराणसी गतका एसोसिएशन के अध्यक्ष मुकेश कुमार ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर जंक्शन पर खिलाड़ियों को माला पहनाकर उनका स्वागत किया। उनके आगे के भविष्य के लिए बधाई दी। गतका एसोसिएशन की सचिव स्वाती जायसवाल ने खिलाड़ियों को आगामी राष्ट्रीय खेल और खेलो इंडिया में प्रतिभाग करने के लिए प्रेरित किया।