चंदौली। दिल्ली में कोचिंग संस्थान में तीन छात्राओं की मौत की घटना के बाद उत्तर प्रदेश शासन भी अवैध कोचिंग संचालकों पर सख्त हो गया है। वाराणसी विकास प्राधिकरण अपने अधिकार क्षेत्र में बेसमेंट में बिना मानक के संचालित हो रहे कोचिंगों पर मंगलवार को अभियान चलाकर कार्रवाई की। इसी क्रम में अलीनगर के मुगलचक में बेसमेंट में संचालित प्रीपवेल कोचिंग को सील कर दिया गया। वीडीए की कार्रवाई से कोचिंग संचालकों में खलबली मची रही।
अलीनगर में बेसमेंट में कोचिंग संचालन की सूचना के बाद एसडीएम आलोक कुमार व विकास प्राधिकरण प्रवर्तन दल मौके पर पहुंचा। इस दौरान कोचिंग की जांच की। 40*60 वर्ग फीट में बेसमेंट में अनाधिकृत रूप से कोचिंग का संचालन किया जा रहा है। कोचिंग संस्थान में मानक के अनुरूप पार्किंग व अन्य सुविधाएं नहीं थी। इस पर वीडीए की टीम ने कोचिंग सेंटर को खाली कराकर ताला जड़ दिया। इसे अलीनगर पुलिस की निगरानी में सुपुर्द किया गया है। वहीं कोचिंग संचालक को हिदायत दी गई है किसी भी सूरत में दोबारा कोचिंग का संचालन न करें, वरना विधिक कार्रवाई की जाएगी।