
तरुण भार्गव
चंदौली। पौधारोपण अभियान के तहत नगर पंचायत चकिया स्थित ठाकुर बाग मंदिर परिसर में लगाए गए तकरीबन 25 हजार रुपये मूल्य के पौधों को बकरियां चर गईं। जानकारी होने के बाद ईओ मेही लाल गौतम ने बकरियों के मालिकों पर जुर्माना लगा दिया। खैर लिखित माफीनामा के बाद देने के बाद सख्त हिदायत देकर सभी को छोड़ दिया गया।
वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम के तहत नगर पंचायत चकिया की ओर से नगर के विभिन्न स्थानों पर 3000 से अधिक नए पौधे रोपे गए हैं। ठाकुर बाग मंदिर में रोपे गए 25000 रुपये मूल्य के पौधों को खुले में बकरी चरा रहे लोगों की लापरवाही से बकरियां चर गईं। नगर पंचायत चकिया प्रशासन ने सभी पर जुर्माना लगा दिया। बकरियों को भी पकड़ लिया गया। मवेशियों के मालिकों को जैसे ही जुर्माने का पता चला गिड़गिड़ाने लगे। लिखित माफीनामे के बाद सभी को हिदायत के बाद छोड़ दिया गया।