
चंदौली। किरकिरी कराने के बाद पीडीडीयू नगर के जिम्मेदार बीजेपी नेता को आखिरकार सद्बुद्धि आई। गल्लामंडी चौराहे पर लगने वाले जिस वाटर कूलर को अपने घर में लगवा लिया था उसे नगर पालिका को वापस कर दिया है। चेयरमैन संतोष खरवार का कहना है कि वाटर कूलर वहीं लगवाया जाएगा जहां स्थान चिन्हित किया गया है। पूर्वांचल टाइम्स ने नेता जी की कारगुजारी से जुड़ी इस खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया था।

सत्ता पक्ष के कुछ नेता सरकार करी किरकिरी कराने से बाज नहीं आ रहे। ऐसा ही एक मामला पिछले दिनों नगर पालिका परिषद पीडीडीयू नगर में देखने को मिला। गल्लामंडी में जनता के लिए लगने वाले वाटर कूलर को बीजेपी के जिम्मेदार नेता ने अपने घर में लगवा लिया। हो हल्ला मचा और बात चेयरमैन संतोष खरवार तक पहुंची तो उन्होंने ठेकेदार को नोटिस जारी करते हुए जवाब मांगा। बहरहाल ठेकेदार ने क्या जवाब दिया यह तो नहीं पता भद पिटने के बाद खुद नेता जी ने वाटर कूलर नगर पालिका में यह कहते हुए वापस भिजवा दिया कि ठेकेदार ने लगा दिया लेकिन उनको पता नहीं था। खैर अब वाटर कूलर का पानी जनता पिएगी न कि नेता की के घरवाले। नगर पालिका अध्यक्ष संतोष खरवार का कहना है निजी उपयोग में लगाया गया वाटर कूलर नगर पालिका में वापस मंगा लिया गया है। इसे गल्लामंडी में चिन्हित स्थान पर लगवाया जाएगा।