fbpx
क्राइमचंदौली

Chandauli News : जलेबिया मोड़ के पास अनियंत्रित होकर टैंकर पलटा, चालक व खलासी घायल

चंदौली। क्षेत्र के जलेबिया मोड़ भभौरा के पास टैंकर अनियंत्रित होकर गड्ढे में पलट गया। इसमें चालक व खलासी घायल हो गए। घायलों को जिला संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। यहां उनका उपचार चल रहा है।

 

टैंकर चालक भैसौड़ा गांव निवासी जमालुद्दीन (43) खलासी दुलहीपुर निवासी तालीम (22) के साथ टैंकर लेकर जा रहा था। इसी दौरान रात के वक्त अचानक सड़क पर भैसों का झुंड आ गया। उन्हें बचाने के चक्कर में टैंकर अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गड्ढे में पलट गया। इसमें चालक व खलासी दोनों को गंभीर चोटें आईं। घटनास्थल पर पहुंचे लोगों ने घायल चालक व खलासी को किसी तरह बाहर निकाला। इसके बाद चकिया जिला संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया।

Back to top button