fbpx
क्राइमचंदौलीराज्य/जिला

chandauli news: झांसी में जिंदा जलकर कंकाल बने चंदौली के दो युवक, ऐसे हुआ वीभत्स हादसा

चंदौली। चंदौली के दो युवक झांसी जनपद में हुए सड़क हादसे में जिंदा जलकर कंकाल बन गए। दोनों ट्रक चालक के तौर पर काम करते थे। बुधवार की देर रात झांसी में कानपुर हाईवे पर दो ट्रकों की टक्कर में ट्रकों में तेज धमाके के साथ आग लग गई। दोनों केबिन में ही फंस गए। जब तक आग पर काबू पाया जाता दोनों जल गए।

जिले के नौगढ़ थाना क्षेत्र के विशेषरपुर निवासी राज पुत्र पप्पू और उसका ममेरा भाई चकरघट्टा थाना अंतर्गत मझगांवा निवासी 22 वर्षीय रंजय पुत्र रामकिशुन झांसी में ट्रक चलाते थे। गिट्टी लोडकर कानपुर की ओर जा रहे थे। बुधवार की देर रात कानपुर हाईवे पर एक ट्रक डिवाइडर फांदते हुए गिट्टी लदे ट्रक से भिड़ गया। दोनों ट्रकों में आग लग गई। राज और रंजय ट्रक की केबिन में ही फंस गए। दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद फायर ब्रिगेड की चार गाड़ियों ने आग पर काबू पाया। तब तक राज और रंजय जलकर कंकाल बन चुके थे। पोस्टमार्टम के बाद शवों को परिजनों को सौंप दिया गया।

Back to top button