fbpx
ख़बरेंचंदौली

Chandauli News : पुलिस के हत्थे चढ़े दो शातिर वाहन चोर, चोरी की दो बाइकें बरामद, नंबर प्लेट बदलकर बेच देते थे वाहन

चंदौली। मुगलसराय पुलिस ने दो शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार किया। उनकी निशानदेही पर चोरी की दो बाइकें बरामद की गईं। दोनों शातिर चोर चोरी की बाइकों का नंबर प्लेट बदलकर बेच देते थे। इससे अच्छी-खासी आमदनी करते थे। पुलिस दोनों से पूछताछ के साथ ही उनके खिलाफ विधिक कार्रवाई में जुटी रही।

 

उपनिरीक्षक मनोज कुमार तिवारी और ब्रह्मशंकर राय अपनी टीम के साथ सब्जी मंडी तिराहे पर चेकिंग कर रहे थे, तभी सूचना मिली कि दो युवक चोरी की मोटरसाइकिल के साथ सुभाषनगर गुरुद्वारा के पीछे मौजूद हैं। पुलिस ने तुरंत घेराबंदी की, लेकिन उन्हें देखते ही दोनों चोर भागने लगे। पुलिस ने एक को मौके पर पकड़ लिया, जबकि दूसरा फरार हो गया।

 

गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान संदीप गुप्ता उर्फ बहादुर (19 वर्ष), निवासी कैलाशपुरी, थाना मुगलसराय के रूप में हुई। पूछताछ में उसने स्वीकार किया कि उसने अपने साथी लकी जायसवाल के साथ संगम लॉन के पास से मोटरसाइकिल चोरी की थी। उन्हें बेचने के लिए अब ग्राहक ढूंढ रहे थे। पुलिस ने फरार आरोपी लकी जायसवाल की तलाश शुरू कर दी है।

 

बाद में, संदीप की निशानदेही पर पुलिस ने उसके घर से एक और चोरी की बाइक बरामद की। उसके भाई सुरेश गुप्ता ने भी चोरी में शामिल होने की बात कबूल की। उन्होंने बताया कि वे चोरी की बाइकों की नंबर प्लेट बदलकर ग्राहकों को बेचते थे।

 

Back to top button