
चंदौली। मुगलसराय पुलिस ने यादव चौराहे के पास से दो शातिर लुटेरे को गिऱफ्तार कर लिया। दोनों लुटेरे बाइक लूट की घटनाओं को अंजाम देते थे। पुलिस लुटेरों से पूछताछ के साथ ही विधिक कार्रवाई में जुटी रही। दोनों की गिऱफ्तारी से बाइक लूट की घटनाओं पर अंकुश लगने की उम्मीद है।
पुलिस ने रविवार को यादव चौराहे से वाराणसी के रोहनिया निवासी कमलेश को पकड़ा था। वहीं दूसरे दिन सोमवार को उसी स्थान से उसके साथी मुगलसराय कोतवाली के भिसौड़ी निवासी वीरू को धर-दबोचा। दोनों को कोतवाली लाकर पूछताछ की। लुटेरों ने बताया कि एक दिन पूर्व अपने साथियों के साथ भिसौड़ी के पास हाथ में डंडा लेकर बाइक लूटने के लिए मौजूद थे। इसी बीच एक बाइक पर दो लोग आते दिखे। उन्हें डंडा से इशारा कर रुकने को कहा। नजदीक पहुंचने पर उनकी बाइक छीनने की कोशिश करने लगे। डंडे से उनकी पिटाई की। इसी बीच हो-हल्ला सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। यह देख लुटेरे वहां से भागने लगे, हालांकि ग्रामीणों ने कमलेश को पकड़ लिया। उसकी जमकर धुनाई कर पुलिस को सौंप दिया था। कोतवाल संतोष कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि शातिर लुटेरों की गिऱफ्तारी से लूट की घटनाओं पर अंकुश लगेगा। इनके अन्य साथियों की गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है।