चंदौली। सदर कोतवाली के खगवल गांव में बाइक खड़ा करने के मामूली विवाद को लेकर शुक्रवार को दो पक्ष आपस में भिड़ गए। इसमें तीन लोग घायल भी हो गए। जब मामला पुलिस को पता चला तो पुलिस ने दोनों पक्ष के तीन लोगों को हिरासत में ले लिया। दोनों पक्षों में समझौता कराया। साथ ही भविष्य में दोबारा ऐसा न करने की हिदायत दी।
कोड़रिया गांव का युवक खगवल गांव में बाइक खड़ा कर दिया था। इसी दौरान बर्थरा गांव निवासी हरेंद्र अपनी ऑटो लेकर जा रहा था। उसने युवक से बाइक हटाने तो कहा तो युवक ऑटो चालक को मारने लगा। युवक ने फोन कर अपने कुछ दोस्तों को भी बुला लिया। ऑटो चालक उनसे बचकर पास के बस्ती में भागा। उसको दौड़ाते हुए सभी लड़के बस्ती में घुस गए। बस्ती वालों ने इसका विरोध किया तो युवक बस्ती वालों के साथ भी मारपीट करने लगे। जिस पर बस्ती वालों ने भी युवकों की पिटाई की। मारपीट में कोड़रिया के दो और खगवल का एक व्यक्ति घायल हो गया। लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों के तीन लोगों को हिरासत में लेकर कोतवाली ले आई। इस संबंध में सदर कोतवाल गगन राज सिंह ने बताया कि किसी बाइक खड़ा करने के मामूली विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गई। दोनों पक्ष को समझा बुझा कर मामला शांत करा दिया गया है। साथ ही साथ भविष्य में दोबारा ऐसी गलती न करने की हिदायत दी गयी है।