चंदौली। अलीनगर थाना के कैली स्थित बिल्डिंग मैटेरियल की दुकान में घुसकर चोरों ने नकदी समेत दो लाख का माल पार कर दिया। हौसलाबुलंद चोरों ने शुक्रवार को दिनदहाड़े घटना को अंजाम दिया। सूचना के बाद पीआरवी मौके पर पहुंची। पुलिस घटना की छानबीन में जुटी रही। दिनदहाड़े हुई चोरी की घटना के बाद अलीनगर थाने की पुलिस की सक्रियता और क्राइम कंट्रोल के तरीकों पर सवाल खड़े होने लगे हैं।
गाजीपुर के सैदपुर सादात निवासी सुजीत सिंह पिछले तीन साल से कैली में मकान बनवाकर पत्नी के साथ रहते हैं। उन्होंने घर के अगले हिस्से में ही बिल्डिंग मैटेरियल की दुकान खोल रखी है। शुक्रवार की सुबह दुकान खोलने के बाद सुजीत दर्शन-पूजन करने मंदिर चले गए। पत्नी घर के अंदर थी। वापस आए थे तो काउंटर से पैसे, आभूषण और पर्स गायब देख अवाक रह गए। उन्होंने 112 नंबर पर फोनकर पुलिस को घटना की जानकारी दी। सूचना के बाद पहुंची पुलिस छानबीन में जुटी रही।
सुजीत ने बताया कि काउंटर में 37 हजार रुपये नकदी, पत्नी का मंगलसूत्र, अंगूठी और पर्स में भी लगभग पांच हजार रुपये पड़े थे। चोर सब उठा ले गए। लगभग दो लाख की चोरी हुई है। दिनदहाड़े हुई दो लाख की चोरी से लोगों में आक्रोश है। लोगों की मानें तो पुलिस रात में चोरियां रोकने में नाकाम है, लेकिन दिनदहाड़े इस तरह की चोरी की घटना अलीनगर पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े करता है। लोगों ने जल्द से जल्द चोरों को पकड़कर घटना का खुलासा करने की मांग की है।