fbpx
ख़बरेंचंदौली

Chandauli News : चंदौली में एक ही दिन चार मौतें, सड़क और रेल हादसे में तीन की गई जान, आकाशीय बिजली से किसान की मौत

चंदौली। जिले में शुक्रवार की सुबह अलग-अलग हादसों में चार लोगों की मौत हो गई। तीन ने सड़क और रेल हादसे में जान गंवाई। वहीं शनिवार की सुबह बारिश के दौरान आकाशीय बिजली की चपेट में आने से किसान की मौत हो गई। घटना के बाद कोहराम मच गया। सूचना के बाद पहुंची पुलिस शवों को कब्जे में लेकर छानबीन में जुटी रही।

शनिवार की सुबह कुछ लोग संघती गांव के समीप रेल ट्रैक की तरफ गए तो युवक का शव पड़ा देखा। घटनास्थल पर काफी संख्या में ग्रामीण इकट्ठा हो गए। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। मृतक के पास मिले आधार कार्ड पर हेमंत कुमार पुत्र सुरेंद्र सिंह ग्राम कमता, पोस्ट उजारी सिकटी, थाना भभुआ बिहार लिखा हुआ है। वहीं दूसरी घटना कटरियां के पास हुई। किसी वाहन की चपेट में आने से रामनगर औद्योगिक क्षेत्र के फेज एक में काम करने वाले मजदूर की मौत हो गई। मृतक की शिनाख्त बिहार प्रांत के बरौनी निवासी मुरलीधर राय (35 वर्ष) के रूप में हुई। साथी मजदूरों ने बताया कि वह सुबह सामान लेने के लिए निकला था। उसी दौरान किसी वाहन ने धक्का मार दिया।

अलीनगर के कुछमन रेलवे स्टेशन के समीप रेलवे ट्रैक पर क्षतविक्षत हाल में शव मिला। पुलिस मृतक की शिनाख्त का प्रयास कर रही है। वहीं सकलडीहा कोतवाली के डेढ़ावल चौकी अंतर्गत उकनी वीरमराय गांव निवासी दिनेश यादव पुत्र स्व. श्याम लाल यादव की आकाशीय बिजली की चपेट में आने से मौत हो गई। वे शनिवार की सुबह खेत की मेड़ बांध रहे थे। उसी दौरान गरज-चमक के साथ बारिश शुरू के बीच हादसे का शिकार हो गए।

Back to top button