fbpx
क्राइमचंदौली

Chandauli News : चंदौली में सड़क हादसे में दो की मौत, मचा कोहराम

चंदौली। जिले में सोमवार को अलग-अलग हादसों में दो लोगों की मौत हो गई। चकिया कोतवाली के बुढ़वल गांव के समीप बिजली के पोल से बाइक टकराने की वजह से चकिया नगर निवासी युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। जिला संयुक्त चिकित्सालय ले जाने पर चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। वहीं सदर कोतवाली के जसुरी नहर के समीप ट्रैक्टर व बाइक की टक्कर में बाइक सवार की मौत हो गई। घटनाओं के बाद परिजनों में कोहराम मच गया।

 

नगर पंचायत चकिया के वार्ड नंबर तीन घटमापुर निवासी गौरव श्रीवास्तव (32) सोमवार की शाम बाइक से घर जा रहा था। जैसे ही बुढ़वल गांव के समीप पहुंचा तभी तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर बिजली के पोल से टकरा गई। इससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घटनास्थल पर जुटे लोगों ने घायल को एंबुलेंस से जिला संयुक्त चिकित्सालय भेजा। वहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। गौरव पीडीडीयू नगर में नौकरी करता था। वहीं दूसरी घटना सदर कोतवाली के जसुरी नहर के समीप बाइक और ट्रैक्टर में टक्कर हो गई। इसमें इलिया थाना के लेदवां गांव निवासी दिनेश वनवासी (25) की मौत हो गई। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं घटनाओं की छानबीन में जुटी रही।

Back to top button