चंदौली। चकिया के आदित्य नारायण राजकीय इंटर कॉलेज ग्राउंड में दो दिवसीय जनपद स्तरीय 26वीं एथलेटिक्स प्रतियोगिता का आयोजन शुरू हुआ। इस प्रतियोगिता में जिले के विभिन्न राजकीय विद्यालयों के छात्रों ने हिस्सा लिया। उद्घाटन समारोह में चकिया विधायक कैलाश आचार्य और नगर पंचायत अध्यक्ष गौरव श्रीवास्तव ने ध्वजारोहण और मशाल प्रज्वलन कर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया।
इस अवसर पर विधायक कैलाश आचार्य ने कहा कि खेल युवाओं के सर्वांगीण विकास के लिए बेहद महत्वपूर्ण हैं। खेलों के माध्यम से युवा अपनी प्रतिभा को निखार सकते हैं और देश का नाम रोशन कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि खेलों में भागीदारी से न केवल शारीरिक विकास होता है, बल्कि आत्मविश्वास और टीम भावना भी बढ़ती है। नगर पंचायत अध्यक्ष गौरव श्रीवास्तव ने कहा कि छात्रों को पढ़ाई के साथ-साथ खेलों में भी हिस्सा लेना चाहिए। इससे उनमें अनुशासन और आत्म-संयम का विकास होता है, जो जीवन के हर क्षेत्र में काम आता है।
प्रतियोगिता के पहले दिन विभिन्न स्पर्धाओं में छात्रों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। 800 मीटर दौड़ के छात्र वर्ग में अशोक इंटर कॉलेज बबुरी के अमरदीप पाल ने पहला स्थान प्राप्त किया, जबकि बाबा कीनाराम इंटर कॉलेज रामगढ़ के मोहित यादव दूसरे और अमर शहीद इंटर कॉलेज शहीद गांव के दीपक यादव तीसरे स्थान पर रहे। सीनियर बालिका वर्ग की 100 मीटर दौड़ में सकलडीहा इंटर कॉलेज की वैशाली ने पहला स्थान हासिल किया। वहीं, आदित्य नारायण राजकीय इंटर कॉलेज चकिया की काजल ने दूसरा और अशोक इंटर कॉलेज बबुरी की पुष्पा ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। इस अवसर पर जिला विद्यालय निरीक्षक, प्रधानाचार्य डॉ. राजेश यादव, दीपक श्रीवास्तव, अजय गुप्ता, रामबचन यादव और विवेकानंद दुबे सहित सैकड़ों छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।