fbpx
चंदौलीराज्य/जिला

Chandauli news: लापरवाही पर चकिया और नियामताबाद ब्लाक के दो सफाईकर्मी निलंबित, डीपीआरओ ने बैठाई विभागीय जांच

चंदौली। कार्य में लापरवाही चकिया और नियामताबाद विकास खंड के ग्राम पंचायतों में नियुक्त दो सफाईकर्मियों को भारी पड़ी। सहायक विकास अधिकारियों की संस्तुति पर डीपीआरओ ब्रह्मचारी दूबे ने दोनों को निलंबित कर दिया।
नियामताबाद ब्लाक के हमीदपुर में तैनात सफाईकर्मी राजकुमार पिछले दो माह से गांव में नहीं जा रहे थे। अधिकारियों के निर्देशों को भी ठेंगे पर रखा था। निरीक्षण और ग्रामीणों की शिकायत के बाद सहायक विकास अधिकारी ने निलंबन की संस्तुति की थी, जिसके आधार पर डीपीआरओ ने सफाईकर्मी को निलंबित कर दिया। वहीं चकिया ब्लाक के दाउदपुर ग्राम पंचायत के डकही गांव में तैनात सफाईकर्मी रामाश्रय प्रसाद गांव में साफ सफाई नहीं कर रहा था। जबकि उसे सिकठिया गांव में साफ-सफाई की जिम्मेदारी भी सौंपी गई थी। लेकिन सफाईकर्मी अपने कार्य में रुचि नहीं ले रहा था, जिससे गांव में गंदगी का अंबार लगा हुआ है। डीपीआरओ ने सफाईकर्मी को निलंबित करने के साथ ही विभागीय जांच भी बैठा दी है।

Back to top button