
चंदौली। अलीनगर थाना के गोधना पेट्रोल पंप के समीप हाईवे पर शुक्रवार को भूसी लदी ट्रैक्टर-ट्राली में ट्रक ने टक्कर मार दी। इसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई। वहीं दूसरा घायल हो गया। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
बिहार के भभुआ जिले के मोहनिया थाना के कटरा गांव निवासी कमलेश पुत्र सुक्खूराम चालक मंटू पुत्र कैलाशनाथ के साथ ट्रैक्टर-ट्राली से भूसी लादकर जा रहे थे। जैसे ही गोधना पेट्रोल पंप के समीप हाईवे पर पहुंचे, तभी ट्रक ने टक्कर मार दी। इससे ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया। वहीं ट्रैक्टर पर सवार कमलेश की मौत हो गई। वहीं चालक मंटू घायल हो गया। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। क्रेन की मदद से ट्रैक्टर-ट्राली को हटवाकर रास्ता साफ कराया गया।