- शटडाउन के बाद उपकेंद्र से बिजली आपूर्ति शुरू करते वक्त हुआ हादसा मरम्मत कर जुगाड़ से चलाई जा रही थी ट्राली, बन गई हादसे का सबब स्टेशन अफसर को सोनभद्र के अस्पताल में कराया भर्ती, हालत नाजुक
- शटडाउन के बाद उपकेंद्र से बिजली आपूर्ति शुरू करते वक्त हुआ हादसा
- मरम्मत कर जुगाड़ से चलाई जा रही थी ट्राली, बन गई हादसे का सबब
- स्टेशन अफसर को सोनभद्र के अस्पताल में कराया भर्ती, हालत नाजुक
चंदौली। नौगढ़ के चकरघट्टा उपकेंद्र पर ट्रॉली बदलते वक्त अचानक ब्लास्ट हो गई। इससे स्टेशन अफसर गंभीर रूप से झुल गए। घटना के बाद उपकेंद्र में अफरातफरी मच गई। सहकर्मियों ने घायल स्टेशन अफसर को सोनभद्र स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया। उनकी हालत नाजुक बनी हुई है। सूचना के बाद एसडीओ अमित त्रिपाठी मौके पर पहुंच गए। रात 2:00 विद्युत आपूर्ति बहाल की गई।
बिहार निवासी विकास (40 वर्ष) नौगढ़ के चकरघटृटा उपकेंद्र पर एसएसओ के पद पर कार्यरत हैं। गुरुवार की शाम चकरघटृटा फीडर पर मरम्मत के लिए लाइनमैन ने शटडाउन लिया था। काम करने के बाद उसने शटडाउन वापस किया। इसके बाद एसएसओ ने जैसे ही फीडर चालू करने के लिए ट्राली लगाई, उसी वक्त तेज आवाज के साथ ब्लास्ट हो गया और आग की लपटें निकलने लगीं। इसकी चपेट में आने से एससओ झुलस गए। उनका मुंह व हाथ बुरी तरह से जल गया। बाल व भौहें भी जल गईं। इसके बाद मौके पर मौजूद कर्मचारी अवधेश और राजकुमार ने उन्हें सोनभद्र के निजी अस्पताल में भर्ती कराया।
एक साल से खराब है एक फीडर
ग्रामीणों का कहना रहा कि उपकेंद्र का एक फीडर साल भर से खराब है, लेकिन विभाग के अधिकारी कान में तेल डालकर सो रहे हैं। उपकेंद्र को एक ही फीडर पर चलाए जा रहा है। ट्रॉली ब्लास्ट होने से विद्युत आपूर्ति भी बाधित हो गई। जेई रविशंकर ने बताया कि एसएसओ विकास का समुचित इलाज के लिए सोनभद्र के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।