fbpx
ख़बरेंचंदौली

Chandauli News : सीडीएफयूपी का त्रिवार्षिक चुनाव, चंदौली के प्रतिनिधिमंडल ने किया प्रतिभाग, अवैध ऑनलाइन दवा कारोबार के खिलाफ चेतावनी

चंदौली। केमिस्ट्स एवं ड्रगिस्ट्स फेडरेशन उत्तर प्रदेश (सीडीएफयूपी) की त्रिवार्षिक चुनाव और आम सभा की बैठक होटल ओरछा पैलेस, ओरछा, निकट झांसी में संपन्न हुई। मीटिंग में 2024-2026 के कार्यकाल के लिए चुनाव आयोजित किया गया। उत्तर प्रदेश सरकार के खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन मंत्री दयाशंकर मिश्र मुख्य अतिथि रहे। हालांकि पार्टी के कार्यक्रम में व्यस्तता के चलते वे वीडियो संदेश के माध्यम से उपस्थित रहे और सभी को शुभकामनाएं दीं। चंदौली जिले से प्रतिनिधिमंडल ने कार्यक्रम में प्रतिभाग किया।

केमिस्टों के हितों की सुरक्षा और अवैध ऑनलाइन दवा व्यापार पर गहन चर्चा की गई। महासचिव सुरेश गुप्ता ने चेतावनी दी कि यदि अवैध ऑनलाइन दवा कारोबार पर प्रदेश और केंद्र सरकार जल्द कदम नहीं उठाती, तो सीडीएफयूपी सड़कों पर उतरकर आंदोलन करेगी। उन्होंने बताया कि अवैध ऑनलाइन दवा कारोबार के जरिए नकली और नशे की दवाइयों की आपूर्ति की संभावना बढ़ जाती है, जो उपभोक्ताओं के लिए घातक हो सकता है। यदि इस पर तत्काल रोक नहीं लगाई गई तो दवा कारोबारी अनिश्चितकाल के लिए अपने प्रतिष्ठान बंद कर देंगे। सभा में दवाओं के रखरखाव, कोल्ड चेन और उपभोक्ताओं को अच्छी गुणवत्ता की दवाएं उपलब्ध कराने के मुद्दों पर भी विस्तार से चर्चा हुई। प्रदेश अध्यक्ष संदीप चतुर्वेदी ने आश्वासन दिया कि दवा व्यापार में आ रही समस्याओं और विभागीय पोर्टल की खामियों को लेकर जल्द ही प्रदेश के मुख्यमंत्री से प्रादेशिक संस्था का प्रतिनिधिमंडल मिलेगा और समाधान की दिशा में चर्चा करेगा।

चुनाव संचालन समिति के मुख्य अधिकारी मोहम्मद इब्राहिम मंसूरी और उनके सहायक राकेश सिंह व मनोज खन्ना ने चुनाव संपन्न कराया। चुनाव में वाराणसी के संदीप चतुर्वेदी प्रदेश अध्यक्ष और गाजियाबाद के सुरेश गुप्ता प्रदेश महासचिव निर्विरोध निर्वाचित हुए। साथ ही, 12 ज़ोन और 4 रीजन के अध्यक्ष और मंत्री का भी निर्विरोध निर्वाचन हुआ।चंदौली से जिला अध्यक्ष दिनेश जायसवाल, जिला महामंत्री रोहिताश पाल, कार्यकारी मंत्री मनोज केशरी, आलोक जयसवाल, पिंटू जायसवाल, आशुतोष जायसवाल ने कार्यक्रम में प्रतिभाग। 

 

Back to top button