चंदौली। अधिकारियों की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में हुई। इसमें गणतंत्र दिवस की तैयारियों को लेकर चर्चा की गई। जिलाधिकारी ईशा दुहन ने अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।
गणतंत्र दिवस के अवसर पर निर्धारित समय पर समस्त विद्यालयों में प्रभात फेरी निकाली जाएगी। इसकी जिम्मेदारी जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को सौंपी गई है। समस्त सरकारी/अर्द्ध सरकारी भवनों पर ध्वजारोहण, राष्ट्र गान का गायन होगा। वहीं शहीद स्मारकों पर माल्यार्पण एवं स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों तथा सैन्य विधवाओं का सम्मान, नगर पंचायत चंदौली पर सम्मानित किया जाएगा। इसके अलावा दौड़ प्रतियोगिता, मरीजों में फल वितरण आदि कार्यक्रम होंगे। डीएम ने कहा कि शहीद स्थलों के साथ ही चिह्नित स्थलों पर विशेष साफ-सफाई कराई जाए। अन्य कार्यक्रमों के लिए समस्त तैयारियां पहले ही पूरी कर लें। इसमें किसी तरह की कमी नहीं होनी चाहिए। बैठक में विभागाध्यक्ष मौजूद रहे।