तरुण भार्गव
चंदौली। 74वां गणतंत्र दिवस जिले में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। सरकारी कार्यालयों पर राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा शान से फहराया। कार्यालयाध्यक्षों ने ध्वजारोहण किया। वहीं राष्ट्रगान के बाद कर्मियों को संविधान के प्रस्तावना की शपथ दिलाई गई।
एसडीएम चकिया ज्वाला प्रसाद ने मां काली मंदिर परिसर में ध्वजारोहण किया। इस दौरान रंगरूटों ने परेड की सलामी दी। विभिन्न विद्यालयों के बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी। कर्मचारियों को संविधान के प्रस्तावना की शपथ दिलाई गई। तहसील सभागार में भी ध्वजारोहण कार्यक्रम संपन्न हुआ। गणतंत्र दिवस के अवसर पर चकिया नगर के गांधी पार्क की स्थित महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर गणतंत्र दिवस के महत्व पर वक्ताओं ने विस्तार से चर्चा की गई। एसडीएम ने भारत के लोकतंत्र की महत्ता बताते हुए आम नागरिकों के अधिकारों न्याय की रक्षा के लिए लोकतंत्र के चारों स्तंभों को मजबूती के साथ सकारात्मक पहल करने की अपील भी की। इस अवसर पर तहसीलदार बंदना मिश्रा, अधिशासी अधिकारी एमलाल गौतम, नायब तहसीलदार समेत अन्य मौजूद रहे।