fbpx
ख़बरेंचंदौली

Chandauli News : पुलिस स्मृति दिवस शहीदों को दी श्रद्धांजलि, जवानों की शहादत और बहादुरी को किया याद

चंदौली। पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे ने पुलिस लाइन में आयोजित पुलिस स्मृति दिवस कार्यक्रम में कर्तव्य पालन के दौरान शहीद हुए भारतीय पुलिस बल के वीर जवानों को श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर जवानों के बलिदान और उनकी बहादुरी को याद किया गया।

एसपी ने शहीद जवानों की बहादुरी और बलिदान का स्मरण किया। उन्होंने कहा कि मातृभूमि की रक्षा में प्राणों की आहुति देने वाले ये बहादुर सैनिक हमेशा हमारे लिए प्रेरणास्रोत रहेंगे। “कर्तव्य पथ पर प्राणों की आहुति देने वाले वीर सपूत हमें यह सिखाते हैं कि कर्तव्य का पालन सर्वोपरि है। हमें उनके बलिदान से प्रेरणा लेकर अपने दायित्वों का निर्वहन पूरी निष्ठा और ईमानदारी के साथ करना चाहिए। इन बहादुरों को ‘शत्-शत् नमन’ करते हुए हम सभी को अपने कार्यों में समर्पण और ईमानदारी का भाव रखना चाहिए।”

इस कार्यक्रम में अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन अनिल कुमार यादव, अपर पुलिस अधीक्षक विनय कुमार सिंह, समस्त क्षेत्राधिकारी, थाना प्रभारी और पुलिस लाइन के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे। सभी ने शहीद जवानों को श्रद्धा सुमन अर्पित कर अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि दी। पुलिस स्मृति दिवस हर साल 21 अक्टूबर को केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के उन 10 वीर जवानों की स्मृति में मनाया जाता है, जिन्होंने 1959 में लद्दाख के हॉटस्प्रिंग में चीनी सेना के कपटपूर्ण हमले का सामना करते हुए अपने प्राणों की आहुति दी थी। उत्तर प्रदेश पुलिस बल इस दिन को हर साल उन सभी जवानों की याद में मनाता है, जो कर्तव्य पालन के दौरान शहीद हुए।

Back to top button