चंदौली। जिले के नौगढ़ थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। पिकअप वाहन की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया।
मादरडीह रायपुर, जौनपुर निवासी धर्मेंद्र कुमार सरोज अपने एक साथी के साथ बाइक से नौगढ़ से लौट रहे थे। रास्ते में जमसोती गांव के पास सामने से आ रहे एक तेज रफ्तार पिकअप वाहन ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों बाइक सवार सड़क पर गिर पड़े। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर स्थानीय लोगों की भारी भीड़ जुट गई। लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची और दोनों घायलों को चकिया स्थित संयुक्त जिला चिकित्सालय ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने धर्मेंद्र कुमार सरोज को मृत घोषित कर दिया। वहीं, दूसरे की हालत गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने उसे वाराणसी के ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया।
पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं घटना की जांच शुरू कर दी है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दुर्घटना घुमावदार और ऊबड़-खाबड़ रास्ते के कारण हुई। नौगढ़ से चकिया जाने वाला मार्ग काफी टेढ़ा-मेढ़ा और उतार-चढ़ाव से भरा हुआ है, जिससे तेज गति में वाहन नियंत्रण खो बैठते हैं। माना जा रहा है कि पिकअप वाहन की तेज रफ्तार के कारण यह हादसा हुआ।