
चंदौली। पर्यटन व संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह नौ फरवरी को चंदौली आएंगे। वे पीडीडीयू नगर स्थित पोद्दार भवन में बजट पर चर्चा करेंगे। वहीं पत्रकार वार्ता में बजट की खूबियां व सरकार की नीतियां बताएंगे।
वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण के बजट पेश करने के बाद सभी जिलों में इस पर चर्चा हो रही है। भाजपा सरकार के मंत्री व कद्दावर नेता जिलों में जाकर कार्यकर्ताओं व प्रबुद्धजनों के साथ बजट पर चर्चा कर रहे हैं। इसी क्रम में प्रदेश सरकार के पर्यटन व संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह पूर्वांचल के अपने तीन दिवसीय दौरे के अंतिम दिन नौ फरवरी को चंदौली आ रहे हैं। पर्यटन व संस्कृति मंत्री का वाराणसी व सोनभद्र भ्रमण का कार्यक्रम है। सोनभद्र में सलखन फोलिस पार्क का निरीक्षण करेंगे। वहीं वाराणसी में काशी विश्वनाथ धाम में दर्शन-पूजन व अन्य कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे।