fbpx
ख़बरेंचंदौली

Chandauli News : चाचा के पैसे लौटाने न पड़ें इसलिए गढ़ दी लूट की फर्जी कहानी, पुलिस की तफ्तीश में सामने आई सच्चाई

चंदौली। मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के कुंडा गांव के समीप गुरुवार की शाम शिक्षक से 85 हजार रुपये, लैपटॉप, मोबाइल के लूट की घटना फर्जी निकली। युवक ने चाचा के पैसे लौटाने न पड़ें, इसलिए लूट की फर्जी कहानी गढ़ दी। पुलिस की तफ्तीश में सच्चाई सामने आ गई।

 

पेशे से ट्यूशन टीचर टड़ियां गांव निवासी अमन यादव ने बताया कि वह बाइक से रामनगर से घर जा रहा था। उसी दौरान कुंडा गांव के समीप बदमाशों ने उसे रोककर 85 हजार रुपये नकद, लैपटॉप और मोबाइल लूट लिया। घटना के बाद हरकत में आई पुलिस छानबीन में जुट गई।

 

हालांकि पुलिस की तफ्तीश में घटना की सच्चाई कुछ और ही निकली। अमन ने चाचा के पैसे खर्च कर दिए थे। उन्हें पैसे लौटाना न पड़े, इसलिए लूट की फर्जी कहानी गढ़ दी। मुगलसराय कोतवाली प्रभारी विजय बहादुर सिंह ने बताया कि लूट की घटना फर्जी निकली। अमन ने पैसे खर्च कर दिए थे। रुपये लौटाने न पड़ें, इसलिए उसने लूट की फर्जी कहानी गढ़ दी।

 

Back to top button