fbpx
ख़बरेंचंदौली

Chandauli News : कुंडा-भूपौली फीडर से जुड़े गांवों में विद्युत आपूर्ति का समय बदला, जानिये कब आएगी बिजली

चंदौली, बिजली, पावर कट, गेहूं की फसल
  • गेहूं की फसल में अगलगी की घटनाओं के मद्देनजर विभाग ने लिया फैसला दिन में बंद रहेगी आपूर्ति, शाम पांच बजे के बाद गांवों में आएगी बिजली अगलगी की घटनाओं में जलकर खाक हो जाती है किसानों की मेहनत की कमाई
  • गेहूं की फसल में अगलगी की घटनाओं के मद्देनजर विभाग ने लिया फैसला
  • दिन में बंद रहेगी आपूर्ति, शाम पांच बजे के बाद गांवों में आएगी बिजली
  • अगलगी की घटनाओं में जलकर खाक हो जाती है किसानों की मेहनत की कमाई

 

 

चंदौली। कुंडा-भूपौली फीडर से बिजली आपूर्ति का समय परिवर्तित कर दिया गया है। गर्मी में गेहूं की फसल में अगलगी की घटनाओं को देखते हुए बिजली विभाग ने यह फैसला लिया है। दिन में बिजली आपूर्ति बंद रहेगी। वहीं शाम पांच बजे के बाद बिजली आपूर्ति शुरू होगी।

 

जिले में प्रत्येक वर्ष दर्जनों स्थानों पर किसानों के खेतों में खड़ी गेहूं की फसल आग की भेट चढ़ जाती है। इससे किसानों को काफी नुकसान उठाना पड़ता है। जिले मे कई स्थानों पर बिजली के पोल और तार खेतों के ऊपर से गुजरे हुए है। अप्रैल माह में गेहूं की फसल तैयार हो जाती है। चिलचिलाती धूप में तेज गति से हवा चलती है। जिससे खेतों के ऊपर से गुजरे हुए तार आपस में टकरा जाते हैं तो उनसे निकलने वाली चिंगारी खेत में खड़ी फसल को जलाकर राख कर देती है। इसी कारण बिजली विभाग ने पिछले दिनों से कटाई के सीजन में दिन में बिजली बंद करने का निर्णय लिया है। इस संबंध में भूपौली फीडर के अवर अभियंता इंद्रजीत सिंह ने बताया सुबह 10 बजे से शाम 05 बजे तक आपूर्ति बंद रहेगी। वहीं शाम 05 बजे से अगले दिन सुबह 10 बजे तक आपूर्ति बहाल रहेगी।

Back to top button