fbpx
क्राइमचंदौली

Chandauli News : फोन-पे ओटीपी के जरिए ठगों ने खाते से उड़ा दिए 70 हजार, पुलिस ने कराया वापस

चंदौली। फोन-पे (Phone-pe) ओटीपी का झांसा देकर जालसाजों ने महिला के खाते से 72 हजार रुपये उड़ा दिए। भुक्तभोगी ने इसकी शिकायत एसपी अंकुर अग्रवाल से की थी। एसपी ने निर्देश पर साइबर सेल से मामले की छानबीन शुरू की और पीड़िता का पैसा वापस कराया।

 

सदर कोतवाली के महदूपुर निवासी विनीता पाल पत्नी शिवधार पाल के एसबीआई खाते से जालसाजों ने दिसंबर माह में 72 हजार रुपये उड़ा दिए थे। महिला को फोन-पे ओटीपी का झांसा देकर अपनी जाल में फंसाया। इसके बाद खाते से पैसे गायब कर दिए। पीड़िता ने इसकी शिकायत एसपी व एएसपी के यहां प्रार्थना पत्र देकर की थी। एसपी के निर्देश पर साइबर सेल ने मामले की छानबीन शुरू की। वहीं खाते से धोखे से निकाली गई धनराशि पीड़िता को वापस कराया।

 

Back to top button