तरुण भार्गव
चंदौली। चकिया कोतवाली के गरला गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय में लगा वाईफाई व अन्य सामानों पर चोरों ने हाथ साफ कर दिया। प्रधानाध्यापक ने पुलिस को तहरीर देकर घटना से अवगत कराया। पुलिस छानबीन में जुटी है। वाईफाई चोरी होने से डिजिटल पढ़ाई में बाधा खड़ी हो गई है।
प्रधानाध्यापक संतोष कुमार ने बताया कि शाम को स्कूल बंदकर घर चले गए। देर रात स्कूल का ताला तोड़कर चोरों ने वाईफाई, तीन पंखे व अन्य सामानों पर हाथ साफ कर दिया। सुबह शिक्षक स्कूल पहुंचे तो सामान गायब देख भौचक रह गए। प्रधानाध्यापक ने तत्काल तहरीर देकर पुलिस को इसकी सूचना दी। वाईफाई चोरी होने से स्कूल में डिजिटल पढ़ाई बाधित हो गई है। दरअसल, सरकारी स्कूलों में भी कान्वेंट की तर्ज पर डिजिटल पढ़ाई को बढ़ावा देने के लिए वाईफाई व अन्य संसाधन मुहैया कराए जा रहे हैं। सर्दियों के दिनों में लोगों को घरों को खंगालने के साथ ही स्कूल में लगे उपकरण पर भी हाथ साफ कर रहे हैं। इससे पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठने लगे हैं।