
चंदौली। सदर कोतवाली के दाउदपुर गांव निवासी विजयशंकर द्विवेदी के घर में घुसकर चोरों ने दो लाख रुपये नकदी और बेटी की शादी के लिए रखे गए लाखों के आभूषण पर हाथ साफ कर दिया। गृहस्वामी की ओर से तहरीर देकर पुलिस को घटना से अवगत कराया गया। आरोप है कि पुलिस ने अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की। ग्रामीण इलाके में आएदिन चोरी की घटनाओं से लोगों में आक्रोश पनप रहा है।
गृहस्वामी ने बताया कि २५ जनवरी की रात साढ़े दस बजे परिवार के लोग खाना खाने के बाद सोने चले गए। देर रात लगभग डेढ़ बजे नींद खुली तो दूसरे कमरे के दरवाजे का ताला टूटा देखकर सभी दंग रह गए। कमरे में जाकर देखा तो सारा सामान बिखरा पड़ा था। आलमारी का लाक भी टूटा था और उसमें रखे दो लाख रुपये नकदी समेत आभूषण गायब थे। आभूषषों के खाली डिब्बे कमरे में इधर-उधऱ फेंके हुए थे। बताया कि शोरगुल सुनकर पड़ोसी भी घर पर आ गए। पुलिस को तहरीर देकर घटना की जानकारी दी। हालांकि अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। गृहस्वामी ने एसपी से गुहार लगाने का मन बनाया है।