चंदौली। बलुआ थाना क्षेत्र के महुआरीखास और चहनियां गांव में चोरों ने बीती रात दो अलग-अलग घटनाओं को अंजाम दिया। महुआरीखास में आरआरसी सेंटर के चैनल गेट चोरी हो गए, जबकि चहनियां में दो वाहनों से बैटरियां चुराईं। सूचना के बाद पुलिस छानबीन में जुटी रही।
महुआरीखास गांव में 13 जनवरी की रात को चोरों ने आरआरसी सेंटर के एक गेट का चैनल काटकर चुरा लिया। इसके बाद, बुधवार की रात दूसरी ओर का चैनल भी चोरी हो गया। ग्राम प्रधान सत्येंद्र कुमार सिंह ने बलुआ थाने में इसकी तहरीर दी है। उन्होंने बताया कि दोनों गेट की कुल कीमत लगभग 70,000 रुपये है।
दूसरी घटना चहनियां गांव की है, जहां कल्लन मिश्रा के घर के बाहर खड़े दो विक्रम टेम्पो से बैटरियां चोरी हो गईं। चोरी के दौरान ग्रामीणों ने एक चोर को पकड़ लिया और पुलिस को सौंप दिया। हालांकि, बैटरी वापस करने के नाम पर चोर को छोड़ दिया गया। इस मामले में भी कल्लन मिश्रा ने थाने में तहरीर दर्ज कराई है।