
चंदौली। सैयदराजा थाना क्षेत्र के कल्याणपुर ग्राम सभा में चोरों ने एक परचून की दुकान का ताला तोड़कर हजारों रुपये के सामान और नकदी पर हाथ साफ कर दिया। यह घटना शुक्रवार की रात हुई। सूचना के बाद पहुंची पुलिस घटना की छानबीन में जुटी रही।
छोटे मिश्रा की किराना और दैनिक उपयोग की वस्तुओं की दुकान है। चोरों ने दुकान का ताला तोड़कर पांच पेटी रिफाइंड, सात पेटी और पांच टिन सरसों का तेल, तीन बोरी डिटर्जेंट और अन्य किराने का सामान चोरी कर लिया। इसके अलावा, दुकान की पेटी में रखे करीब एक हजार रुपये भी लेकर फरार हो गए। घटना की सूचना मिलते ही पीड़ित ने 100 नंबर पर फोन कर पुलिस को जानकारी दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया और जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
चोरी की घटना ने एक बार फिर सैयदराजा पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि क्षेत्र में चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं, लेकिन पुलिस चोरों पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं कर पा रही है। इससे चोरों के हौसले बुलंद हैं और इलाके में अपराधियों का डर खत्म हो गया है।