
चंदौली। बलुआ थाना क्षेत्र के मुख्य बाजार में काली माता मंदिर से चोरों ने हजारों रुपये के जेवरात चोरी कर लिए। यह घटना थाने से मात्र 100 मीटर और पिकेट से 25 मीटर की दूरी पर घटी, जिससे लोगों में पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर आक्रोश व्याप्त है। मंदिर के अनिल चौरसिया ने बलुआ थाने में तहरीर देकर घटना की सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच-पड़ताल शुरू की है।
मंदिर मुख्य मार्ग पर स्थित है और पास ही बलुआ पुल पर जाने वाले तिराहे पर पुलिस पिकेट मौजूद है। बीती रात चोरों ने मंदिर के कमरे का ताला तोड़ने की कोशिश की, लेकिन नीचे भुनासी होने के कारण असफल रहे। इसके बाद छत पर चढ़कर रोशनदान तोड़कर अंदर घुसे। चोरों ने माता की सोने की नथिया और दो मंगलसूत्र चुरा लिए। इसके अलावा मुकुट निकालने का भी प्रयास किया, लेकिन सफल नहीं हो सके।
सुबह पूजा के लिए पहुंचे लोगों ने जब गहने गायब देखे तो हैरान रह गए। घटना की जानकारी फैलते ही स्थानीय लोगों में नाराजगी बढ़ गई। मुख्य मार्ग पर स्थित मंदिर और थाना-पिकेट की इतनी निकटता के बावजूद चोरी की घटना ने सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
पुलिस ने आश्वासन दिया है कि चोरों को जल्द पकड़ा जाएगा और चोरी गए आभूषणों को बरामद किया जाएगा। हालांकि, इस घटना ने क्षेत्र में सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाने की आवश्यकता पर जोर दिया है।