fbpx
क्राइमचंदौली

Chandauli News : चोरों ने पंचायत भवन का ताला तोड़कर कंप्यूटर, वीआईपी कुर्सी समेत अन्य सामान उड़ाया, पुलिस की सुस्ती से ग्रामीणों में आक्रोश

चंदौली। बबुरी थाना के सिकरी गांव में अज्ञात चोरों ने पंचायत भवन के गेट का ताला तोड़कर कंप्यूटर, पंखा,कूलर, कैमरा, तीन वीआईपी कुर्सी समेत अन्य सामानों पर हाथ साफ कर दिया। ग्राम प्रधान ने पुलिस को इसकी सूचना दे दी है। चोरी की घटना से ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है।

 

शनिवार की देर रात चोरों ने पंचायत भवन के गेट का ताला तोड़ दिया। इसके बाद अंदर रखा कंप्यूटर, एलईडी टीवी,कैमरा,तीन वीआईपी, पंखा, कूलर, कुर्सी समेत अन्य सामानों पर हाथ साफ कर दिया। गांव के लोग सुबह टहलने पहुंचे तो पंचायत भवन के गेट का ताला टूटा देख हड़कंप मच गया। लोगों ने तत्काल इसकी सूचना ग्राम प्रधान को दी। ग्राम प्रधान ने इसकी सूचना पुलिस को दी। इलाके में यह चोरी की कोई पहली घटना नहीं है। इसके पहले 24 मार्च को चंदाइत गांव में अज्ञात चोरों ने पंचायत भवन का गेट का ताला तोड़कर कई सामानों पर चोरी कर ली थी। वही चंदाइत गांव के ग्राम प्रधान रामाश्रय सिंह ने बबुरी थाने पर तहरीर देकर कार्रवाई की गुहार लगाई थी। हालांकि अभी तक चोरों का पता नहीं लग सका। लोगों की मानें तो पुलिस की सुस्ती की वजह से चोरों के हौसले बुलंद हैं। इस संबंध में बबुरी एसओ अमित कुमार ने बताया कि ग्राम प्रधान की ओर से सिकरी गांव के पंचायत भवन में चोरी की सूचना दी गई है। घटना की छानबीन के साथ चोरों का पता लगाया जा रहा है।

 

Back to top button