fbpx
ख़बरेंचंदौली

Chandauli News : स्कूल पर चोरों ने बोला धावा, लोहे का गेट काटकर ले गए हजारों का सामान

चंदौली। बलुआ थाना क्षेत्र के रमौली स्थित प्राथमिक विद्यालय में बीती रात रात चोरों ने लोहे का गेट काटकर हजारों का माल पार कर दिया। चोर बैट्री इन्वर्टर सहित हजारों रुपये का सामान ले गए। प्रधानध्यापक ने बलुआ थाने में तहरीर दी है।

 

रमौली स्थित प्राथमिक विद्यालय में रविवार को छुट्टी थी। सोमवार को जब प्रधानध्यापक प्रवीण सिंह विद्यालय पहुंचे तो उनके आफिस के लोहे के गेट को काटकर फेंका हुआ मिला। उनके आफिस से पांच बैट्री, एक इन्वर्टर,दो साउंड बॉक्स,एक टेबल पंखा,आरो मशीन,एक सिलेंडर,एक चूल्हा,एक प्लेट चोरी हो गया है। प्रधानाध्यापक ने बलुआ थाने में तहरीर दी। बताया कि 8 या 9 की रात में विद्यालय में चोरी हुई है।

Back to top button