fbpx
क्राइमचंदौलीराज्य/जिला

Chandauli News : ये हैं चंदौली के शातिर अपराधी, लूट, हत्या, तस्करी में संलिप्त, पुलिस ने खोली हिस्ट्रीशीट

चंदौली। सीमावर्ती जिले में दहशत का पर्याय बन चुके एक दर्जन अपराधियों पर पुलिस ने सख्त कार्रवाई की है। पुलिस ने 12 अपराधियों की हिस्ट्रीशीट खोली है। साथ ही उनकी गतिविधियों की भी निगरानी की जा रही है। उनकी आपराधिक गतिविधियों व आपराध मे सक्रियता की भी जांच कराई जा रही है, ताकि कोई भी हिस्ट्रीशीटर नई वारदात को अंजाम न दे पाए।

 

अपराध में लिप्त अपराधियों को देखते हुए पुलिस ने अब नए सिरे से अपराधियों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। थाने के अपराधियों का रिकार्ड खंगालकर उनके खिलाफ हिस्ट्रीशीट खोलने व गैंगस्टर आदि कार्रवाई की जा रही है। पुलिस अधीक्षक ने जनपद में अपराध पर प्रभावी अंकुश लगाए जाने तथा अपराध में लिप्त अपराधियों के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई किए जाने के लिए निर्देश दिए हैं। इसी क्रम में पुलिस ने अपराधियों को चिह्नित कर उनके खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है।

 

ये हैं चंदौली के शातिर अपराधी

नंदू यादव पुत्र स्व पंचम यादव निवासी ग्राम जंगल चुड़िया थाना चकिया जनपद चन्दौली

अपराध- गौ-तस्करी

गणेश चौहान पुत्र राम अचल चौहान निवासी ग्राम बलिया खुर्द थाना चकिया जनपद चन्दौली

अपराध- गौ-तस्करी

हकडू उर्फ संजय यादव पुत्र सुदामा यादव निवासी मुसाहिबपुर थाना चकिया जनपद चन्दौली

अपराध- गौ-तस्करी

कासिम पुत्र स्व नबीरसूल निवासी ग्राम केरायगांव थाना शहाबगंज जनपद चन्दौली

अपराध- गौ-तस्करी

मो. जाविद पुत्र स्व नबीरसूल ग्राम केरायगांव थाना शहाबगंज जनपद चन्दौली

अपराध- गौ-तस्करी

रामा पासवान पुत्र स्व जई पासवान निवासी ग्राम टिर्रो थाना शहाबगंज जनपद चन्दौली

अपराध- गौ-तस्करी

मुन्ना पुत्र यासिन मियां निवासी ग्राम टिर्रो थाना शहाबगंज जनपद चन्दौली

अपराध- गौ-तस्करी

आबिद पुत्र जब्बी निवासी ग्राम केरायगांव थाना शहाबगंज जनपद चन्दौली

अपराध- गौ-तस्करी

सुरेश यादव पुत्र बिशुन यादव निवासी ग्राम शेरपुर सरैया थाना बलुआ जनपद चन्दौली

अपराध- लूट,मारपीट,हत्या

सुलाब पुत्र फूलचन्द्र निवासी ग्राम नरकटी थाना नौगढ़ जनपद चन्दौली

अपराध- गौ-तस्करी

संजय उर्फ बुल्लू खरवार पुत्र हुबलाल खरवार निवासी ग्राम रिठिया थाना नौगढ़ जनपद चन्दौली

अपराध- गौ-तस्करी

इंदल बिंद पुत्र नरायण बिंद निवासी ग्राम मथुरापुर थाना कंदवा जनपद चन्दौली

अपराध- गौ-तस्करी

Back to top button