चंदौलीप्रशासन एवं पुलिस

Chandauli News : वोट जैसा कुछ नहीं, वोट जरूर डालेंगे हम, राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर दिलाई जाएगी यही शपथ

चंदौली। अधिकारियों की बैठक मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में हुई। इसमें राष्ट्रीय मतदाता दिवस को लेकर चर्चा की गई। इस बार राष्ट्रीय मतदाता दिवस की थीम ‘वोट जैसा कुछ नहीं, वोट जरूर डालेंगे हम’ रखी गई है। डीएम ईशा दुहन ने मतदाताओं को जागरूक करने के साथ ही इस थीम का प्रचार-प्रसार करने का निर्देश अधिकारियों को दिया।

 

जिलाधइकारी ने कहा कि निर्वाचन आयोग ने इस राष्ट्रीय मतदाता दिवस की विषय वस्तु (थीम) “वोट जैसा कुछ नहीं, वोट जरूर डालेंगे हम” निर्धारित की है। इसी थीम पर व्यापक प्रचार प्रसार कराते हुए राष्टीय मतदाता समारोह का आयोजन किया जाना है। राष्ट्रीय मतदाता दिवस को भव्य रूप से मनाए जाने के लिए समस्त संबंधित विभाग तैयारियां कर लें। बोलीं, 25 जनवरी को जनपद स्तरीय राष्टीय मतदाता दिवस समारोह का आयोजन मुख्यालय स्थित पंडित कमलापति राजकीय डिग्री कालेज में किया जाएगा। मतदाता जागरूकता से संबंधित विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों एवं शपथ ग्रहण का आयोजन होगा। उन्होंने स्कूली बच्चों के बीच क्विज प्रतियोगिता, मानव श्रृंखला, स्टाल लगाकर, स्लोगन, रैली,नुक्कड़ नाटक, वाद विवाद प्रतियोगिता, गीत संगीत आदि के माध्यम से प्रचार प्रसार व जागरूकता कार्यक्रम  आयोजित कराए जाने पर जोर दिया। कहा कि आयोग के निर्देशानुसार मुख्यालय के साथ ही समस्त तहसीलों, कार्यालयों व ग्रामों में भी राष्ट्रीय मतदाता दिवस व शपथ ग्रहण कार्यक्रम आयोजित किए जाएं। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी(वि/रा) उमेश मिश्र समेत विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।

Back to top button
error: Content is protected !!