fbpx
चंदौलीनिकाय चुनावराज्य/जिला

chandauli news: निकाय अध्यक्ष पद टिकट के लिए बीजेपी में आवेदनों की भरमार, ये हैं प्रमुख दावेदार, कल जारी हो सकती है प्रत्याशियों की सूची

चंदौली। निकाय चुनाव की सरगर्मी पूरे शवाब पर है। नामांकन प्रक्रिया 11 अप्रैल से ही शुरू हो चुकी है। चंदौली में निकाय अध्यक्ष के चार पदों केे लिए किसी भी दल ने अपने प्रत्याशी घोषित नहीं किए हैं। हालांकि सबकी नजर सत्ताधारी पार्टी बीजेपी के उम्मीदवारों पर टिकी है। बुधवार को हुई कोर कमेटी की बैठक के बाद प्रमुख दावेदारों का नाम क्षेत्रीय कार्यालय को भेज दिया गया है। पार्टी से जुड़े सूत्रों की माने तो बीजेपी शुक्रवार को प्रत्याशियों की सूची जारी कर सकती है।

 

निकाय अध्यक्ष और सभासद पद टिकट के लिए बीजेपी में होड़ मची है। चंदौली की सभी चारों निकायों नगर पालिका पीडीडीयू नगर, नगर पंचायत चंदौली, चकिया और सैयदराजा से टिकट के लिए ढेर सारे आवेदन आए हैं। नगर पालिका परिषद पीडीडीयू नगर से अध्यक्ष पद के टिकट के लिए 18 लोगों ने आवेदन किया है। लेकिन मालती देवी, रेखा वरुण और निवर्तमान चेयरमैन संतोष खरवार की पत्नी शशि खरवार के नाम पर अधिक चर्चा है। नगर पंचायत चंदौली की बात करें तो यहां पूर्व विधायक साधना सिंह के भाई राघवेंद्र सिंह, ओम प्रकाश सिंह और हरिश्चंद्र के नाम आगे चल रहे हैं। नगर पंचायत सैयदराजा से निवर्तमान चेयरमैन विरेंद्र जायसवाल की पत्नी कृष्णावती जायसवाल, रीता देवी और मंजू देवी का नाम चर्चा में है। नगर पंचायत चकिया से कैलाश जायसवाल, गौरव श्रीवास्तव और दिव्या जायसवाल के नाम प्रमुख रूप से लिए जा रहे हैं।

Back to top button