fbpx
क्राइमचंदौलीराज्य/जिला

chandauli news: चार दिन में दूसरी दफा कंपोजिट विद्यालय में चोरी, चोरों के डर से प्रधान के घर रखा गया बचा सामान, पुलिस पस्त चोर मस्त

श्याम सिंह यादव

चंदौली। शहाबगंज थाना क्षेत्र के ठेकहां गांव स्थित कंपोजिट विद्यालय को चोरों ने दूसरी दफा खंगाल डाला। हैरत की बात यह कि चार दिन के भीतर ही चोरी की दूसरी वारदात है। लगभग दो से तीन लाख रुपये मूल्य के सामानों की चोरी हुई है। पुलिस की सक्रियता और रात्रि गश्त पर सवाल खड़े होने लगे हैं। प्रधानाध्यापक ने पुलिस को तहरीर दे दी है।

 

कंपोजिट विद्यालय ठेकहां में चोरों ने कमरे का ताला तोड़कर इन्वर्टर सहित छह ट्यूबलर बैटरी पर हाथ साफ कर दिया। इसके पूर्व शुक्रवार को भी हारमोनियम, पंखा और साउंड सिस्टम चुरा लिया था। पुलिस की सुस्ती से चोरों को बल मिला और सोमवार की रात एक बार फिर विद्यालय में घुसकर लाखों रुपये मूल्य का सामान गायब कर दिया। ताबड़तोड़ चोरी की घटना से ग्रामीण इलाकों में दहशत व्याप्त है। अब चोरों के डर से विद्यालय का बचा सामान ग्राम प्रधान के घर रखवा दिया गया है। प्रधानाध्यापक अच्युतानंद त्रिपाठी ने बताया कि लगभग दो से ढाई लाख रुपये की चपत लगी है। पूर्व में चोरी हुई थी, जिसकी तहरीर पुलिस को दी गई थी। आज भी पुलिस आई और मौका मुआयना कर चली गई।

Back to top button