fbpx
ख़बरेंचंदौलीराज्य/जिला

Chandauli news: नशे में टल्ली होकर नाले में गिरा था युवक, मुर्दा समझ तमाशा देख रहे थे लोग, पूर्व प्रधान ने पहुंचाया अस्पताल

चंदौली। कमालपुर (kamalapur)कस्बा स्थित यूपी बड़ौदा बैंक के पास एक युवक नशे में धुत होकर नाले में गिरा था। लोगों ने समझा कि मर गया है। वहां काफी भीड़ जुट गई। लोग तमाशा देख रहे थे। इसी बीच युवक के शरीर में हलचल हुई तो वहां मौजूद पूर्व ग्राम प्रधान ने उसे बाहर निकलवाकर अस्पताल भिजवाया।

कमालपुर कस्बा स्थित गल्ले की दुकान पर काम करने वाला 28 वर्षीय युवक नशे में धुत होकर यूपी बड़ौदा बैंक के पास स्थित नाले की पुलिया पर बैठा था। थोड़ी देर बाद वह नाले में गिर पड़ा। इस कदर टल्ली था कि हिल भी नहीं पा रहा था। रागहीर गुजरे और युवक को नाले में गिरा देखा तो समझे कि मर गया है। वहां काफी भीड़ जुट गई। रास्ते से गुजर रहे पूर्व ग्राम प्रधान दया राम यादव भी भीड़ देखकर रुक गए। युवक के शरीर में हलचल देखी तो कुछ युवकों के साथ मिलकर युवक को कीचड़ से बाहर निकाला। तब तक पुलिस भह पहुंच गई। नींबू पानी पीने के बाद युवक को कुछ होश आया तो उसने अपना नाम और पता बताया। बाद में उसे अस्पताल भिजवाया गया।

Back to top button