
चंदौली। आबकारी की दुकानों पर अवैध मादक पदार्थों की बिक्री पर रोक लगाने के लिए विभाग अलर्ट है। इसी क्रम में आबकारी विभाग के अधिकारी उमेश द्विवेदी ने शुक्रवार को चकिया तहसील क्षेत्र में कई शराब व भांग की दुकानों पर छापेमारी की। इस दौरान स्टाक और रेट लिस्ट चेक किया। अनुज्ञापियों व सेल्समैन को मानक के अनुरूप ही बिक्री के निर्देश दिए।
उन्होंने बताया कि इस औचक निरीक्षण के दौरान देशी शराब की दुकान उतरौत, देशी शराब की दुकान मवैया, देशी शराब की दुकान तियरा, देशी शराब की दुकान पचवनियां समेत अन्य दुकानों की जांच की गई। इस दौरान सेल्समैन को सख्त हिदायत करते हुए कहा गया कि अगर किसी भी स्थिति में समय के विरुद्ध और ओवररेटिंग का मामला प्रकाश में आया तो उसके अनुज्ञापी पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। साथ ही मानक के अनुरूप काम करने के निर्देश दिए गए।