रंधा सिंह
चंदौली। जिले में खेल संसाधनों का अभाव है। इसके बावजूद खिलाड़ी अपनी ईच्छाशक्ति व प्रतिभा के दम पर राष्ट्रीय व राज्य स्तरीय स्पर्धाओं में झंडे गाड़ रहे हैं। खेल को लेकर जनप्रतिनिधियों की उदासीनता लोगों को खलने लगी है। चंदौली स्पोर्ट्स एसोसिएशन के महासचिव कुमार नंदजी मुगलसराय विधायक रमेश जायसवाल तक अपनी बात पहुंचाने के लिए चार किलोमीटर तक दंडवत करते हुए उनके घर पहुंचे। पीडीडीयू नगर में मिनी स्टेडियम के निर्माण की मांग की।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री गांव-गांव खेल मैदान बनाने की बात कह रहे हैं, लेकिन जिले में कोई स्टेडियम नहीं है। नगर में भी मिनी स्टेडियम की जरूरत है। जहां खिलाड़ी नियमित प्रैक्टिस कर सकें। इसको लेकर कई बार मुद्दा उठ चुका है, लेकिन आज तक कोई पहल नहीं की गई। कहा कि पिछले चार-पांच साल से प्रार्थना पत्र दिया गया। निवर्तमान चेयरमैन संतोष खरवार ने सौ फीसद आश्वासन दिया था कि स्टेडियम का निर्माण कराया जाएगा। उनका आश्वासन कोरा निकला। विधायक ने कहा कि स्पोर्ट्स एसोसिएशन की मांग जायज है। खेल स्टेडियम के लिए मुख्यमंत्री को पत्रक दिया हूं। स्टेडियम निर्माण के लिए पूरा प्रयास करूंगा।