fbpx
ख़बरेंचंदौली

Chandauli News : सामुदायिक शौचालय की धनराशि कर लिया गबन, मानक के अनुरूप नहीं हुआ निर्माण, सेक्रेटरी निलंबित

चंदौली। नौगढ़ ब्लाक में तैनात ग्राम पंचायत अधिकारी महेंद्र प्रसाद पर पूर्व में ग्राम पंचायतों में नियुक्ति के दौरान शौचालय की धनराशि निकालने के बावजूद मानक के अनुरूप सामुदायिक शौचालयों का निर्माण न कराने समेत अन्य आरोपों में निलंबित कर दिया गया है। जांच में आरोप सही पाए जाने पर डीपीआरओ ने कार्रवाई की है। इससे खलबली मची है।

 

ग्राम पंचायत अधिकारी के रूप में नौगढ़ ब्लाक के मझगांवा, बरवाडीह, लक्ष्मणपुर में सामुदायिक शौचालयों के लिए भेजी गई धनराशि निकाल ली गई, लेकिन मानक के अनुरूप निर्माण नहीं कराया गया। इसके अलावा निर्देश के बावजूद ग्राम पंचायत अधिकारी संपूर्ण समाधान दिवस में उपस्थित नहीं हुए। ग्राम पंचायत मंझवांगा में खाते से 6 लाख 22 हजार रुपये धनराशि निकलवाने के बाद हैंडपंपों का रिबोर कराने की बजाय गबन कर ली गई। इसके अलावा सामुदायिक शौचालय केयर टेकर का भुगतान न करने, पंचायत सहायक का मानदेय रोकने के आरोप लगे थे। इन्हीं लापरवाहियों व उच्चाधिकारियों के निर्देशों के उल्लंघन के आरोप में सेक्रेटरी पर गाज गिरी है। डीपीआरओ ने उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई के लिए जांच अपर जिला पंचायत राज अधिकारी को सौंपी है। उनकी रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Back to top button