चंदौली। भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) की चहनियां ब्रांच से लिंक ग्राहक सेवा केंद्र (CSP) ग्राम धरांव के संचालक असगर नईम ने एक नेक पहल करते हुए प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (PMJJBY) के तहत मृतक के परिवार को बीमा क्लेम दिलाने में अहम भूमिका निभाई। परिजनों को दो लाख रुपये का चेक दिया गया।
धराव के नेकनामपुर निवासी संदीप कुमार का खाता असगर नईम के ग्राहक सेवा केंद्र के माध्यम से भारतीय स्टेट बैंक में था। कुछ समय पहले संदीप का निधन हो गया। संदीप ने अपने खाते के साथ पीएमजेजेबीवाई का बीमा कराया था। असगर नईम और एसबीआई चहनिया ब्रांच मैनेजर सत्यप्रकाश पांडेय के प्रयासों से यह बीमा क्लेम स्वीकृत हुआ। एसबीआई जोनल ऑफिस के डिप्टी जनरल मैनेजर (DGM) द्वारा स्वीकृत 2 लाख का चेक मृतक के पिता फेकू राम को सौंपा गया।
चेक प्राप्त करते समय फेकू राम भावुक हो गए। इसके लिए असगर नईम सहित बैंक प्रशासन को धन्यवाद दिया। इस मौके पर एसबीआई ब्रांच मैनेजर सत्यप्रकाश पांडेय ने असगर नईम को इस सराहनीय कार्य के लिए बधाई दी। कार्यक्रम में ग्राहक सेवा केंद्र के संचालक रविशंकर यादव, चंद्रशेखर यादव, अशोक यादव, इलियास अंसारी, सूरज यादव, अफजल अहमद, सभाजीत मौर्य, पंकज कुमार, बिपिन सिंह और राहत असगर उपस्थित रहे।