![](https://www.purvanchaltimes.in/wp-content/uploads/2023/02/WhatsApp-Image-2023-02-21-at-9.42.25-AM.jpeg)
चंदौली। बलुआ थाना के टांडा कला के पीपा पुल के समीप मंगलवार की सुबह गंगा में युवक-युवती के शव उतराए मिले। दोनों के हाथ बंधे हुए हैं। गंगा किनारे काफी संख्या में लोगों की भीड़ जुटी है। लोगों ने पुलिस को सूचना दे दी है।
मंगलवार की सुबह कुछ लोग गंगा की तरफ गए तो पीपा पुल के समीप दो लाश पानी में उतराई दिखी। शव युवक-युवती के बताए जा रहे हैं। इसकी जानकारी होते ही गंगा किनारे ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। युवक-युवती के हाथ आपस में बंधे हुए हैं। मृतकों को कोई पहचान नहीं पा रहा। ऐसे में अंदेशा जताया जा रहा कि शव कहीं दूसरे स्थान से बहकर आए हैं। पुलिस को घटना की सूचना दे दी गई है।